मऊ36 मिनट पहले
कॉपी लिंक
कोर्ट पहुंचे उमर अंसारी ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने मऊ के MP/MLA कोर्ट में सरेंडर किया है। उमर मार्च-2022 यानी 19 महीने से फरार था। बुधवार दोपहर को उमर अपने 2-3 वकीलों के साथ चुपचाप श्वेता चौधरी की कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया। उमर के सरेंडर की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कोर्ट में फोर्स लगा दी गई।
उमर के खिलाफ हेट स्पीच और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन समेत