कुल्लू2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
ट्रैकिंग पर निकला नोएडा निवासी बाला शिवम रॉय, जिसकी ट्रैकिंग के दौरान पांव फिसलने के बाद नदी में गिरने से मौत हो गई है।
हिमाचल में कुल्लू जिले के मणिकर्ण-मानतलाई ट्रैक पर एक ट्रैकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैकिंग के दौरान ट्रैकर नदी में जा गिरा। मृतक के शव को नदी से निकाल कर कुल्लू लाया जा रहा है।
मृतक की पहचान गौतम बुद्ध, सेक्टर 82, जिला नोएडा (UP) निवासी