अमृतसरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी फिर से सिखों की मिनी संसद कही जाने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान बन गए हैं। बुधवार को हुए चुनाव में उन्हें तीसरी बार प्रधान चुना गया। एसजीपीसी के कुल 151 सदस्यों में से 136 ने वोट डाले। इनमें से धामी को 118 वोट मिले। उनके सामने उतरे बाबा बलबीर सिंह घुनस को सिर्फ 17 वोट मिले। घुनस को शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने उम्मीदवार घोषित किया था।
इससे पहले अमृतसर स्थित SGPC मुख्यालय में दोपहर 1 बजे अरदास